Anurag Thakur : ‘कांग्रेस का चेहरा लोगों के सामने उजागर’, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर बोले अनुराग ठाकुर

Share

Anurag Thakur : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने 370 को लेकर बयान दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन का जिक्र किया। अब भाजपा कांग्रेस को घेर रही है। इसी कड़ी में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा लोगों के सामने उजागर हो गया है। आखिरकार इस देश को टुकड़े-टुकड़े करने की सोच रखने वालों के साथ राहुल गांधी क्यों खड़े होते हैं?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान फिर एक बार स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान और कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के इरादें, एजेंडा और सोच भी एक है। धारा 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का जो समर्थन कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिला है, इससे कांग्रेस का चेहरा लोगों के सामने उजागर हो गया है…आखिरकार इस देश को टुकड़े-टुकड़े करने की सोच रखने वालों के साथ राहुल गांधी क्यों खड़े होते हैं? टुकड़े-टुकड़े गैंग को अपनी पार्टी में क्यों शामिल करवाते हैं?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बयान दिया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं.” पड़ोसी मुल्क से ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी लगातार उनपर पलटवार कर रही है.

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक और एजेंडा भी : अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *