Foreign Secretary: विदेश सचिव विनय क्वात्रा हुए सेवानिवृत्त, आज विक्रम मिस्त्री ने संभाला पदभार
Foreign Secretary: विक्रम मिस्त्री देश के विदेश सचिव बन गए हैं. सोमवार को विक्रम मिस्त्री ने देश के नए विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने विदेश सचिव विनय क्वात्रा की जगह ली है.
जयशंकर ने की सराहना
जयशंकर ने विक्रम क्वात्रा की सराहना करते हुए कहा, “उन्होंने हमारी कई प्रमुख रणनीतियों को बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में मदद की है। उन्हें उनकी भविष्य की पारी के लिए शुभकामनाएं।”
2022 में क्वात्रा बने थे विदेश सचिव
साल 1988 में क्वात्रा भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे और अपनी सेवा के शुरुआती दिनों में जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन में अपनी सेवाएं दी. क्वात्रा ने 1 मई 2022 को भारत के विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था. जिसके बाद उन्हें कई अहम भू-राजनीतिक मुद्दों से निपटना पड़ा. इनमें यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से उत्पन्न स्थिति, गाजा में इजरायल-हमास युद्ध और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव जैसी स्थिति शामिल थी.
ये भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप