दिल्ली उच्च न्यायालय आया एक्शन मोड में, सुरक्षा को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर से चर्चा में आ गए उनको लेकर देश की राजनीतिक हवाएं हमेशा से ही गर्म रहती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही इनकी सुरक्षा को लेकर सियासी बवाल मचा था और उनकी सारी सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ले गई थी, जिसके चलते उन्होंने कई तरह का विरोध दर्ज करते हुए कोर्ट के दरवाजे खटखटाए थे। आज वो समय भी आ गया जब इस मामले ने फिर से एक बार तूल पकड़ लिया है और वो सुर्खियों में आ गए है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जेड श्रेणी की सुरक्षा दोबारा वापस नहीं मिलने के मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इसी के साथ होईकोर्ट ने तीन नवंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है। हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि वह सुब्रमण्यम स्वामी को उनके निजी आवास पर सुरक्षा प्रदान करने की योजना कैसे बना रही है।