Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने जनसंख्या के मुद्दे को उठाया, कहा – “जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक क्षेत्र में आए है”

Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर ने जनसंख्या के मुद्दे को उठाया, कहा – “जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक क्षेत्र में आए हैं“

Share

Anurag Thakur on Population: हाल ही में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् की रिपोर्ट आई है, जब अनुराग ठाकुर से अल्पसंख्यक की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो इसी रिपोर्ट का जिक्र कर दिया। उन्होंने इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि 1950 से लेकर 2015 तक बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी घटी है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनसंख्या के आंकड़े पर बात करते हुए कहा कि नई सरकार इस मद्दे पर चर्चा करेगी और फिर चर्चा के बाद फैसला लेगी, क्योंकि जनसंख्या के आंकड़े अभी सार्वजनिक क्षेत्र में आए हैं। आंकड़े बताते हैं कि 65 वर्षों में भारत में भारत में मुसलमानों की आबादी लगभग 45 से 47 प्रतिशत बढ़ी है। आगे कहा कि बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को किसी के द्वारा कम या बदला नहीं जाए।

संविधान में कोई संशोधन नहीं होगा : अनुराग ठाकुर

संविधान संशोधन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि संविधान में कोई संशोधन नहीं होगा। बीजेपी संसद में पूर्ण बहुमत के साथ पिछले 10 वर्ष से सत्ता में है। फिर भी उसने कोई संवैधानिक संशोधन नहीं किया है। कांग्रेस है जिसने हमेशा संविधान संशोधन किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी सम्मान नहीं दिया। मैं इस देश और युवाओं को बताना चाहता हूं। कि इंदिरा गांधी ने ही लोकतंत्र की हत्या की थी और अगर किसी ने संविधान को कुचलने की कोशिश की है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।

इस रिपोर्ट का दिया हवाला

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् ने रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 1950 से लेकर 2015 तक बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी घटी है। रिपोर्ट के अनुसार 7.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसके विपरीत मुसलमानों की आबादी में वृद्धि देखी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि 43.15 प्रतिशत की वृद्धि 43.15 प्रतिशत की वृद्धि है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, IMD ने इन राज्यों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप