‘मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिया हर फैसला’, Kisan Andolan पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
Kisan Andolan: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की गारंटी (MSP Guarantee) समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान 10 दिनों से धरना दे रहे हैं। किसान दिल्ली कूच के लिए अडिग है। केंद्र सरकार किसानों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बड़ी बात कही है।
Kisan Andolan: ‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने चंडीगढ़ जाकर किसानों से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि किसानों और मंत्रियों के बीच घंटों चर्चा की। अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी किसानों और मंत्रियों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जब भी जरूरत होगी सरकार बातचीत के लिए तैयार है।
अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सरकार को ये भी सुनिश्ति करना है कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई हिंसा न हो। इसके अलावा न ही किसी जान-माल और धन का नुकसान हो।
अनुराग ठाकुर ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां
केंद्हरीय मंत्मरी अनुराग ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि NDA की सरकार ने गन्ने का एमएसपी 315 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल किया। इतना ही नहीं, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रही हैं।
You May Also Like:
उन्होंने बताया कि ‘केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की। 2013-14 में कांग्रेस शासन के दौरान किसानों को बैंकों से 7,30,000 करोड़ रुपये मिले, लेकिन पिछले साल हमने 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए, जो 3 गुना ज्यादा है।’
मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिए फैसले
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘मोदी सरकार ने किसानों के हित में हर फैसला लिया है और हम ऐसा करते रहेंगे। जिन लोगों ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और कुछ नहीं किया, उनसे हमारी तुलना नहीं की जानी चाहिए।’
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: TMC और कांग्रेस में बनी बात? सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी, जानें कितनी सीटों का होगा बटवारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप