Ayodhya: कश्मीरी हिंदुओं को साथ लेकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाग ले रहा हूं- अनुपम खेर

Anupam Kher is participating in the consecration ceremony with Kashmiri Hindus in Ayodhya Anupam Kher attended Pran Pratistha in hindi news
Share

Ayodhya: रामलला का अयोध्या आगमन का इंतजार अब खत्म हो रहा है। 500 वर्षों का वनवास पुरा करके प्रभु राम अयोध्या पहुंचने वाले हैं। प्रतीक्षा समाप्त होने वाली है। आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी। आज दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अति सुक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है। आज अयोध्या में अनेक मेहमान आने वाले हैं, इसी क्रम में बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हो रहे हैं।

अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या

बता दें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर कई सितारे साक्षी बनेंगे। आज अयोध्या में माधुरी दीक्षित, राम चरण और अमिताभ बच्चन आ रहे हैं। वहीं, कंगना रणौत और अरुण गोविल जैसे नामी कलाकार पहले से ही अयोध्या में हैं। अनुपम खेर भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। इस अवसर में शामिल होने पर अब उन्होंने खुशी जताई है।

अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा

सोमवार, 22 जनवरी की सुबह, अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘भगवान राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। पूरी अयोध्या राममय है। हर जगह जय श्री राम का नारा सुनाई दे रहा है। आज फिर दिवाली आई है। अनुपम खेर ने कहा, “आज मैं दुनिया भर में रह रहे मेरे कश्मीरी हिंदू भाई बहनों को आत्मिक रूप से साथ लेकर श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के महा समारोह में भाग ले रहा हूं।”भारत के इतिहास में आज का दिन खास है। हर भारतीय को बधाई। श्री राम की जय हो।’

बॉलीवुड के कौन से सेलेब्रिटी होंगे शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ और आशा भोसले भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संतों और कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह होगा।

ये भी पढ़ें- Advani: प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल लालकृष्ण आडवाणी, जानें वजह…

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *