म्यांमार मे एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता

Myanmar Earthquake :

म्यांमार मे एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता

Share

Myanmar Earthquake : म्यांमार मे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार की सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

म्यांमार में रविवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के दहशत से लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए। रविवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में म्यांमार में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार में सुबह 07:54:58 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर दस किलोमीटर गहराई में था। हालाकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

भयानक भूकंप आया था

इसके पहले म्यांमार में 28 मार्च 2025 को 7.7 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था और इस भूकंप ने पूरे देश में भारी तबाही मचाई थी। सेना के अनुसार इस भूकंप में अबतक 3600 से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिली है जबकि पांच हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दस किलोमीटर गहराई में था

बता दें कि शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र पाकिस्तान में था जबकि इस भूकंम के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि शनिवार को 13:00:55 IST पर 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। मुख्तार अहमद ने कहा कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। भूकंप धरती की सतह से दस किलोमीटर गहराई में था।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें