विदेश

इस देश की संसद में हुआ ऐलान, गर्भपात करना संवैधानिक अधिकार

फ्रांस गर्भपात को संवैधानिक अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। फ्रांस के सांसदों ने 1958 के संविधान में बदलाव कर महिलाओं को गर्भपात से जुड़े मामले में पूरी तरह से फैसला लेने की आजादी दे दी है। इस संविधान संसोधन के पक्ष में 780 और विरोध में महज 72 वोट पड़े। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे गर्व बताते हुए कहा है कि ये पूरी दुनिया को एक संदेश देगा। गर्भपात अधिकार के समर्थकों ने पेरिस में जुटकर इस फैसले की तारीफ की।

इस फैसले पर लोगों ने एफिल टावर पर इकट्ठा होकर ‘मेरा शरीर, मेरा अधिकार’ के नारे लगाते हुए अपना समर्थन जताया। हालांकि, गर्भपात विरोधी समूहों ने इस संवैधानिक बदलाव की पुरजोर आलोचना की है। मॉडर्न फ्रांस के डॉक्यूमेंट में 2008 के बाद से ये 25वां संसोधन है। संसोधन पर वोटिंग से पहले फ्रांस के पीएम गैब्रियल एटल ने संसद में कहा कि हम सभी महिलाओं को एक संदेश दे रहे हैं कि आपके शरीर पर आपका ही अधिकार है और कोई दूसरा इसे लेकर फैसला नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-Varanasi Accident: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, बंद फाटक से गुजरने पर हुआ हादसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button