Animal Day 1: एक्सपर्ट्स का अनुमान, गदर-2 और टाइगर-3 का रिकॉर्ड तोड़ेगी एनिमल, डे-1 पर कमाएगी इतने करोड़

Animal Day 1: एनिमल’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। ये बात हम नहीं, बल्किन सामने आ रहे आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट ने डे-1 की कमाई का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। यदि ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान सही बैठता है तो संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म पहले ही दिन सलमान खान और सनी देओल की फिल्म को पछाड़ देगी । ‘एनिमल’, ‘टाइगर 3’ और ‘गदर-2’ को मात दे देगी। पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
Animal Day 1: पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़
‘एनिमल’ साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 1 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार यानी 26 नवंबर से शुरू होगी। Sacnilk के मुताबिक, ‘एनिमल’ पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। याद दिला दें, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी 1 दिसंबर के दिन ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं सनी देओल की ‘गदर-2′ ने 40.10 करोड़ और प्रभास की आदिपुरुष’ ने 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यदि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ डे-1 पर 50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेती है तो ये साल 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी।