Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में बहनोई की मौत, बहन की हालत गंभीर

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, ख़बर सामने आई है कि पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता तिवारी और उनके जीजा राजेश तिवारी शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। दुखद घटना में पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मौत हो गई। जबकि, बहन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
Pankaj Tripathi: कोलकाता जा रहे थे बहन-बहनोई
जानकारी के मुताबकि । यह हादसा शनिवार शाम करीब चार बजे के आसपास झारखंड के धनबाद के निरसा में हुआ है, जो जीटी रोड के पास है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश कार चला रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और एक्टर की बहन सरिता कार की साइड वाली सीट पर बैठी हुई थीं। दोनों कार से गोपालगंज होते हुए कोलकाता की ओर जा रहे थे।
डिवाइडर से टकराई गाड़ी
ख़बर सामने आई है कि राजेश तिवारी की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके कारण कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के कारण राजेश तिवारी और पंकज त्रिपाठी की बहन बुरी तरह से घाटल हो गए। मौके पर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश और सरिता को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इलाज के दौरान राजेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ICU में भर्ती हैं सरिता
सरिता के पैर में फ्रैक्चर हआ है। उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई है। उनकी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Accident: झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, वैन और ट्रक की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप