Anantnag : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, राजनाथ सिंह बोले – दुख की इस घड़ी में राष्ट्र…
Anantnag : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हमारे 2 जवान शहीद हो गए। राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। सेना ने भी अपनी पोस्ट में दुख जताया है। भारतीय सेना ने दुख जताते हुए लिखा कि भारतीय सेना के सभी रैंकों ने वीर हवलदार दीपक कुमार यादव और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और निडर भारतीय सेना के जवानों की शहादत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण शर्मा और बहादुर हवलदार दीपक कुमार यादव शहीद हो गए।
आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी
आपको बता दें कि अनंतगाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, अनंतगाग में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर दी। आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। फिर सुरक्षाबलों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि दो जवान शहीद हो गए हैं।
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप