Amroha: किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

amroha crime
Amroha: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा (Amroha) से हत्या की सनसनी वारदात सामने आई है। ख़बर है कि खेत पर रखवाली करने गए किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर ही। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने जब खेत पर देखा तो परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र के गांव कसाईपुरा का है। जहां आज (25 नवंबर) की सुबह लोकेश खेत पर रखवाली करने गया था। तभी अज्ञात बदमाशों ने लोकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने पर जब परिजन वहां पहुंचे तो लोकेश का शव खेत पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
हत्या की सूचना पर घटनास्ठल पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
(अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK