Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक लोगों के लिए खुला
Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान (Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan) 2 फरवरी से जनता के लिए खुलेगा। यह 31 मार्च तक खुला रहेगा. अमृत उद्यान (Amrit Udyan) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यहां आप विभिन्न प्रकार के फूल देख सकते हैं। जब भी अमृत उद्यान जनता के लिए खोला जाता है तो वह हमेशा किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस सीजन में आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप (Tulip) से सजा थीम पार्क है। अमृत उद्यान के अलावा गार्डन थीम और सिग्नेचर गार्डन इस सीजन की बेहद खास थीम है।
इस बार ट्यूलिप इसलिए लगाए गए हैं ताकि सुबह सूरज की पहली किरण से लेकर शाम तक ये खिले रहें। आप जहां भी जाएं आपको ट्यूलिप खिले हुए नजर आएंगे। अमृत उद्यान देखने के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग बुकिंग करा चुके हैं।
आपको बता दें कि अमृत उद्यान का इतिहास उतना ही पुराना है जितना इसे लेकर चल रही बहसें। पहले इसे मुगल गार्डन कहा जाता था लेकिन नाम बदलकर अमृत बाग कर दिया गया। एक किस्सा है कि जब लुटियंस गार्डन के संस्थापक लॉर्ड लुटियंस की पत्नी ने पहली बार इस गार्डन को देखा तो वह इसे धरती पर स्वर्ग कहे बिना नहीं रह सकीं। 15 एकड़ में फैले अमृत उद्योग को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है।
Amrit Udyan: 225 साल पुराना शीशम भी है आकर्षण का केंद्र
अमृत उद्यान में 225 साल पुराना शीशम का पेड़ है। यह लोगों के लिए एक विशेष आकर्षण है। अमृत उद्यान लॉन्ग गार्डन से शुरू करें और फिर गोल गार्डन तक पहुंचें जहां आपको विभिन्न प्रकार के ट्यूलिप दिखाई देंगे। लाल, पीले, हरे और नीले गुलाब बहुत आकर्षक और सुंदर होते हैं।
Amrit Udyan: ऐसे कर सकते हैं एंट्री
आम जनता इस वर्ष 2 फरवरी से 31 जनवरी तक अमृत उद्यान को देख सकेगी। अच्छी बात यह है कि इस प्रक्रिया के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। यह प्रक्रिया बिल्कुल फ़्री है। अगर आप भी परिवार के साथ अमृत उद्यान जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जाएं और आप आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। अगर आप फिजिकल मोड में प्रवेश करना चाहते हैं तो राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर पहुंचकर भी एंट्री कर सकते हैं।
Amrit Udyan: ये है उद्यान के खुलने और बंद होने का समय
अमृत उद्यान जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। शाम 4 बजे के बाद प्रवेश नहीं। पार्क प्रत्येक सोमवार को बंद रहता है। द्रौपदी मुर्मू अमृत उद्यान 2024 का उद्घाटन 1 फरवरी को देश के राष्ट्रपति करेंगे. इसके बाद यह जनता के लिए खुला रहेगा। खास बात यह है कि अमृत उद्यान उत्सव की दो महीने की अवधि के दौरान चार दिन आरक्षित होते हैं जिनमें एक दिन विकलांग व्यक्तियों के लिए एक दिन रक्षा बलों के लिए और एक दिन महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिए होता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: