अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी बोले- प्रदेश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा आगे

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ पहुंचे। पीएम मोदी ने ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अरबन इंडिया’ थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी, मंत्री महेंद्र पांडेय, दोनो डिप्टी सीएम, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, नगर विकास मंत्री आशुतोष टन्डन मौजूद रहे।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन करते हुए कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हुई है। हम इन 734 नगर निकायों के माध्यम से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा आगे: सीएम योगी
आगे मुख्यमंत्री बोले कि पिछली सरकार में 25 हजार आबादी वाले कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ नगर सीमाओं का विस्तार करने की मांग थी। 2017 के पहले 654 नगरीय निकाय थे जो आज 734 गए हैं, जिससे जनता को बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं।
प्रदेश की 24 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत करता हूं: UP CM
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि मैं प्रदेश की 24 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत करता हूं। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए लखनऊ को चुनने के लिए आभार प्रकट करता हूं।