आज ग्रेटर नोएडा दौरे पर जाएंगे अमित शाह, CRPF सेंटर में करेंगे पौधारोपण

Share

भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह 18 अगस्त (आज) को यूपी के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान गृहमंत्री पौधा रोपण करेंगे और सीआरपीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि सुत्याना गांव के पास सीआरपीएफ का एक विशेष कैंप है। इस कैंप में सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी को वीवीआईपी की सुरक्षा की खास ट्रेनिंग दी जाती है। यह पूरे देश में अपने किस्म का विशेष ट्रेनिंग कैंप है।

इस कैंप में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 अगस्त को विशेष पौधा रोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान वह खुद भी पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।

पौधारोपण अभियान की शुरूआत करने तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री नोएडा से सेक्टर-1 में स्थित कृषक भारतीय को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) भवन जाएंगे।

अमित शाह के पास देश के सहकारिता मंत्री का भी प्रभार है। कृभको देश की प्रमुख सहकारिता इकाई है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह का जनप्रतिनिधियों व यूपी के कुछ आला अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम भी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah और जीतन राम मांझी की दिल्ली में मुलाकात आज, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *