‘सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा’ , सत्यपाल मलिक पर अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने तलब किया है। जम्मू कश्मीर में उनके राज्यपाल रहते हुए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। अब इन सबके बीच राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए इसलिए उन्हें समन भेजा गया। वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन आरोपों पर पलटवार किया है।
अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के पुलवामा वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद ही उन्हें ये सारी बातें क्यों याद आने लगीं। उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी के बाद केरल हाई अलर्ट पर