Amit Shah: अमित शाह ने इन तीन राज्यों के सीएम से की बात, बाढ़ और बारिश के स्थिति की ली जानकारी
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार 15 जुलाई को असम, और गुजरात के सीएम से बात की. इस दौरान शाह ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के स्थिति की जानकारी ली, साथ ही केंद्र स रकार के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह ने असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान शर्मा ने शाह को राज्य की मौजूदा हालातों और अब तक उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
शाह ने इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों में भारी बारिश के बाद नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया इसके साथ ही अमित. शाह ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें, असम में बाढ़ के कारण अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में 5,97,600 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं यूपी के 22 जिलों में लगभग 1,500 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें- Nepal Rain: नेपाल में आफत बन रही बारिश… भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें नदी में बहीं, 7 शव बरामद…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप