कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- जब तक भाजपा का एक छोटा बच्चा भी जिंदा है, तब तक हम…

Amit Shah
Amit Shah: महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “कांग्रेस (Congress) वाले देश को दुनिया में 11वें नंबर का अर्थतंत्र बनाकर छोड़ गए थे। PM मोदी (PM Modi) भारत को पांचवें नंबर पर लाए, अब आप उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, पांचवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम हमारे मोदी जी करेंगे।”
कांग्रेस फैला रही झूठ
Amit Shah: कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भाजपा की 400 सीटें आएंगी, तो आरक्षण चला जाएगा। अरे, कांग्रेस वालों हमें संविधान बदलने की ताकत इस देश की जनता ने 10 साल से दी है। हमने आरक्षण नहीं हटाया, बल्कि हमने पूर्ण बहुमत का उपयोग 370 हटाने, तीन तलाक हटाने, आतंकवाद समाप्त करने और CAA लाने के लिए किया।
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Amit Shah: मोदी जी ने CAA लाकर हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम किया। लेकिन कांग्रेस कहती है कि हम CAA रद्द कर देंगे। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा का एक छोटा बच्चा भी जिंदा है, तब तक हम CAA को हाथ भी नहीं लगाने देंगे। अकोला की कावड़ यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है। पूर्णा नदी का पानी लेकर सभी महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। उसी तरह मोदी जी भी विकास की कावड़ यात्रा लेकर पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हुए हैं।
आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। INDI अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी, भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस ने हिंसा बढ़ावा दिया, लोग जान गंवाते रहे लेकिन…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप