बुलंदशहर में गरजे Amit Shah, बोले- इत्र वाले मित्र के यहां रेड पड़ी तो अखिलेश के पेट में मचलन क्यों हुई?
यूपी विधानसभा चुनाव: यूपी (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में चुनावी माहौल को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हुंकार भरते हुए हुई नजर आ रही हैं। अब बड़े-बड़े दिग्गज नेता (Amit Shah in Bulandshahr) अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जमीन पर उतर रहे हैं। यूपी चुनाव (Uttar pradesh election) के लिए BJP ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है।
इसी के साथ दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश के एक-एक विधानसभा में घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुलंदशहर (Amit Shah in Bulandshahr) के अनूपशहर विधानसभा एरिया के कस्बा जहांगीराबाद अनाज मंडी और डिबाई पहुंचे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को अनूपशहर (Anupshahar) विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे।
इत्र वाले मित्र के यहां रेड पड़ी तो अखिलेश जी आपके पेट में मचलन क्यों हुई
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah in Bulandshahr) ने कहा कि सपा-बसपा ने 10 साल तक यूपीए सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया? मैं पूछना चाहता हूं कि जब इत्र वाले मित्र के यहां रेड पड़ी तो अखिलेश जी आपके पेट में मचलन क्यों हो रही है। क्या वो आपकी मौसी का बेटा लगता है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने अनूपशहर (Anupshahar) में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले जब भी मैं डिबाई आता हूं, तो यहां बाबू कल्याण सिंह जी की बहुत याद आती है। आज बाबू जी नहीं है परंतु मोदी जी ने उन्हें पद्म विभूषण देकर उनको सम्मान देने का काम किया है। युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि सपा-बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बहुत पिछड़ा बना दिया था। अगर आपने इस चुनाव में सरकार चुनने में गलती कर दी तो यूपी में फिर से माफिया वापस आ जाएंगे।
सपा आती है तो एक जाति और धर्म विशेष के लिए करती है काम
उन्होनें कहा डिबाई के लोगों की मांग थी कि गंगा एक्सप्रेस वे को डिबाई से जोड़ दिया जाए। मोदी जी ने आपकी बात मानते हुए अब गंगा एक्सप्रेस वे को डिबाई के साथ जोड़ दिया है। सपा-बसपा विकास के काम नहीं कर सकते है। सपा आती है तो एक जाति और धर्म विशेष के लिए काम करती है। बसपा आती है तो एक जाति और धर्म विशेष का काम करती है। भाजपा आती है तो सबका साथ-सबका विकास करती है।
मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए किये ढेर सारे काम
सपा पर तंज कसते हुए शाह बोले अखिलेश जी हर चुनाव में कहते थे कि भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे, का नारा देते हैं। वे कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएँगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। मोदी जी ने भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है। साथ ही भव्य बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को भी सुविधा दी है। मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किये। 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया। 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। 1.41 करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।