Amit Shah : अमित शाह ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश, कहा – ‘दुनिया ने रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी’

Share

Amit Shah : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि कोई शख्स बिना घर के नहीं होगा। आज के समय में युवाओं के पास अथाह मौके हैं।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दुनिया ने रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी है. पहले की सरकार में रीढ़ की हड्डी दिखाई नहीं पड़ती थी. लेकिन आज देश की विदेश नीति दुनिया ने रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी है. पहले की सरकार में रीढ़ की हड्डी दिखाई नहीं पड़ती थी, लेकिन आज देश की विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी दिखी। देश के 60 करोड़ लोगों को शौचालय, पीने का पानी, बिजली, पांच किलो अनाज और पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

‘अब हमारा लक्ष्य है कि…’

अमित शाह ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि कोई शख्स बिना घर के नहीं होगा।  आज के समय में युवाओं के पास अथाह मौके हैं. युवा आत्मनिर्भर हैं. देश की 140 करोड़ की जनता को इतने महान लक्ष्य के साथ जोड़ना मोदी सरकार की विश्वसनीयता का प्रमाण है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में हमने 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया है।

आगरा की युवती लखनऊ में हुई हैवानियत का शिकार, लखनऊ पुलिस ने की FIR

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *