विवादों के बीच जेएनयू में होगी ’72 Hoorain’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला..

जेएनयू में होगी '72 Hoorain' की स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म 72 हूरें पर रोक को लेकर जहां बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी, वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।
जब से 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से ही ये फिल्म विवादों में आ गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पास करने से साफ इनकार कर दिया था। धर्मातरण,आंतकी साजिश और लोगों के ब्रेनवॉश के बैकग्राउंड को लेकर बनी फिल्म 72 हूरें को आपत्तिजनक मानकर सेंसर बार्ड ने रिजेक्ट कर दिया था।
ये कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। ये फिल्म आतंकवाद की कहानी को उजागर करती है। ये कहानी उन युवाओं पर आधारित है जिनका ब्रेववाश करके ट्रेनर द्वारा उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है। ऐसे में जहां इस फिल्म को लेकर विवाद जारी है तो वहीं मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में रखने का ऐलान कर इस फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है।
4 जुलाई को जेएनयू कैंपस में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
जब-जब जेएनयू कैंपस में सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग होती है तब-तब एक नया विवाद जन्म ले लेता है। फिल्म पहले से ही विवादों में चल रही है। सबकुछ जानते हुए मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग को 4 जुलाई को जेएनयू कैंपस में करने का ऐलान कर दिया है। मेकर्स के इस फैसले से एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।
युवाओं को सुसाइड बॉम्बर बनने पर आधारित है फिल्म
इस फिल्म की कहानी ‘द केरला स्टोरी’ के जैसी बताई जा रही है। ये कहानी उन युवाओं पर आधारित है जिनका ब्रेववाश करके ट्रेनर द्वारा उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है। 72 हूरें’ के ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया की झलक देखने को मिलती है।
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
बता दें की फिल्म को दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर संजच पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। और अशोक पंडित ने प्रोडयूस किया है। फिल्म को 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े: वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई कंटेस्टेंट की क्लास, आकांक्षा और जद के लिपलॉक पर ऐसे किया रिएक्ट