Kangana Ranaut ने की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की तारीफ, बताया कौन सा सीन था फेवरेट

कंगना ने किया ओपेनहाइमर का रिव्यू

कंगना ने किया ओपेनहाइमर का रिव्यू

Share

Kangana Ranaut Reviews Oppenheimer: कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की तारीफ करते नजर आ रही हैं। कंगना ने फिल्म का रिव्यू किया है।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आती हैं। कंगना कभी किसी फिल्म पर तंज कसती हुई नजर आती हैं तो कभी किसी कलाकार पर। हाल ही में कंगना ने करण जौहर पर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर तंज कसा था। वहीं अब कंगना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही क्रिस्टोफर नोलन की विदेशी फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म ओपेनहाइमर देख ली है। उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘क्रिस्टोफर नोलन की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म। हमारे समय की सबसे जरुरी फिल्म। मैं इतनी एक्साइटेड हूं कि मैं नहीं चाहती थी कि ये खत्म हो… इसमें वो सब कुछ है जो मुझे पसंद है। मुझे फिजिक्स और पॉलिटिक्स का शौक है। शानदार. वंडरफुल।’

कंगना ने किया ओपेनहाइमर का रिव्यू

इस वीडियो में वो बोलती दिख रही हैं, ‘दोस्तों मैं फिल्म ओपेनहाइमर देखकर आ रही हूं. ये एक फिजिसिस्ट की कहानी है, जो वर्ल्ड वॉर 2 में अमेरिका के लिए परमाणु बम बनाते हैं। मेरा फेवरेट पार्ट भगवद गीता और भगवान विष्णु का रेफरेंस है, जब वो अपने अंदर के विष्णु को चैनलाइज करते हैं। जाइए देखिए, बेहद प्यारी फिल्म है।’

कंगना रनौत वर्कफ्रंट

बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो कंगना जल्द ही तेजस में एयरफोर्स पायलट के रुप में नजर आएगी। ये फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा कंगना इमरजेंसी में भी दिखाई देंगी। जिसमें वह दिवगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Poster: ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना संग दिखी अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *