Amethi News: जोगी के भेष में पहुंचा था अमेठी, खुल गई पोल, नफीस के रुप में हुई पहचान
Amethi News:
बेटे के भेस में जोगी बनकर घुसे शख्स का खेल एक वायरल वीडियो ने खराब कर डाला है। उत्तर प्रदेश के अमेठी ( Amethi News) में एक युवक जोगी बनकर गांव पहुंचा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल इस युवक ने एक परिवार को अपनी पहचान उनके बेटे के रुप में दी थी। इस युवक का दावा था कि वह उस परिवार का बेटा है जो 20 साल बाद अपने परिजनों से मिला है। मामला उजागर हुआ और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।
परिजन ने खड़े कर दिए सवाल
इस मामले में अब ताजा जानकारी सामने आई है। जहां खुद परिजनों ने ही इस युवक के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले की तह तक जाने के लिए परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले की सच्चाई को उजागर किया है। आइए विस्तार से जानते है कि क्या है पूरा मामला
पिंकू निकला नफीस
गांव पहुंच इस युवक ने अपनी पहचान परिजनों को पिंकु उर्फ रिंकू के रुप में दी थी। इसपर विश्वास कर वह परिवार अपने घर पर पिंकू को रखने के लिए तैयार हो गए थे। 20 साल बाद बेटे से हुई मुलाकात की खुशी को परिजन रोक नहीं पाए। वहीं अब इस मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में सामने आया कि जो युवक खुद को पिंकू बता रहा था। उसकी असली पहचान पिंकू नहीं बल्की मुस्लिम युवक नफीस के रुप में हुई है।
मौके से हुआ फरार
गांव में पिंकू उर्फ नफीस ने अपनी पहचान एक जोगी के रुप में करवाई थी। इस बात पर गांव वालो ने विश्वास किया। लेकिन जोगी वहां से चला गया। परिजनों ने उसे काफी कॉल करने की कोशिश की वो कॉल कर उस परिवार से भंडारे के लिए पैसे की डिमांड करने लगा. इस पर परिजनों को उसकी हरकत पर डाउट हुआ. उन्होंने जब उसको फोन किया तो उसने झारखंड में होने की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक कराई, जो गोंडा निकली।
सोना लेकर हुआ फरार
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि इसने खुद को एक मठ से जुड़े होने और एक हजार लोगों को भोजन कराने के लिए पैसे मांगे थे. इसको 2.5 लाख रुपये और लाखों रुपये कीमत का सोना दिया था. इसके बादसे फरार था. कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन बंद मिला. इसकी शिकायत पलामू के डाल्टनगंज थाने में दे दी गई थी। फिलहाल इस युवक को पकड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप