ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर 1500 अतिरिक्त सैनिक भेजने का किया फैसला, जानें वजह

America

America

Share

America : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन से मेक्सिको के साथ लगती अमेरिकी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर 1500 अतिरिक्त सैनिक भेजने का फैसला किया है। बुधवार को प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने ये फैसला सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी। अतिरिक्त सुरक्षा बल के आने से मेक्सिको बॉर्डर पर तैनात एक्टिव-ड्यूटी सैनिकों की कुल संख्या चार हजार हो जाएगी।

अब बॉर्डर पर भेज दिया गया

वहीं सचिव कैरोलिन लेविट ने वॉइट हाउस में बताया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा के लिए 1500 अतिरिक्त सैनिकों के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने पेंटागन में मीडिया को बताया कि अतिरिक्त सैनिकों में एक हजार सेना के जवान और 500 मरीन शामिल हैं। ये मरीन कैलिफोर्निया में लगी जंगल की आग को बुझाने के लिए बुलाए गए थे, लेकिन उस समय सक्रिय नहीं थे। उन्हें अब बॉर्डर पर भेज दिया गया है।

वे आगे बढ़ रहे है

वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा ये बल भौतिक अवरोधों और अन्य सीमा मिशनों की स्थापना पर काम करेंगे। उनके लिए पहला ऑपरेशन अगले आने वाले 24 से 48 घंटों के भीतर शुरू हो जाना चाहिए। वे आगे बढ़ रहे हैं।’ अधिकारी ने बताया कि कुछ अतिरिक्त हवाई खुफिया, निगरानी और सहायता परिसंपत्तियां भी हो सकते हैं जो स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सीमा पर जाएंगी।

उड़ानों में भी सहायता करेगी

कार्यवाहक रक्षा मंत्री रॉबर्ड सेल्सेस ने कहा कि अमेरिकी सेना प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए उड़ानों में भी सहायता करेगी। रक्षा मंत्री रॉबर्ड सेल्सेस ने एक बयान में कहा कि विभाग सैन डिएगो, कैलिफोर्निया और एल पासो, टेक्सास क्षेत्रों से पांच हजार से अधिक अवैध विदेशियों की निर्वासन उड़ानों में होमलैंड सुरक्षा विभाग की मदद के लिए सैन्य एयरलिफ्ट उपलब्ध कराएगा। सैन्य अधिकारी ने बताया निर्वासन प्रयास में लगभग सौ अमेरिकी सैन्य कर्मी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: आग की अफवाह के कारण ट्रेन से कूदे लोग, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *