अमेरिका: भीड़ पर चढ़ी SUV कार, 5 की मौत 40 घायल

अमेरिकी पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विस्कॉन्सिन राज्य में एक तेज़ रफ़्तार कार ने भीड़ में घुस कर टक्कर मारी है।
टक्कर मारने से कम पांच लोगों की मौत और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।
लाल रंग की एक एसयूवी विस्कॉन्सिन के वौकेशा शहर में जारी क्रिसमस परेड को रौंदती हुई आगे बढ़ती चली गई।
परेड में स्कूल बैंड और डांस ट्रूप मौजूद थे।
कार से हादसे का शिकार होने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल थे।
घटना के बाद एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बतायाा है कि प्रथम दृष्टि से ये घटना फिलहाल चरमपंथी घटना जैसी नहीं लग रही है।
शहर के पुलिस प्रमुख डैन थॉम्पसन ने मौजूद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने संदिग्ध वाहन को अपने कब्ज़े में ले लिया है।