अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस के चलते यात्रा के लिए नए नियमों की घोषणा की

Share

नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में महामारी कोरोना वायरस को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। आपको बता दें कि अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (corona virus) के नए रूप यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के कुछ मामलों की पुष्टि हुई है।

यात्रा के लिए नए नियमों की घोषणा

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) का कहना है कि उनकी शटडाउन या लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा कई अन्य जगहों जैसे कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और हवाई में ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के मामलों का पता चला है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि इन लोगों की हाल की कोई ट्रेवल हिस्ट्री (travel history) भी नहीं है। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों (state health officials)ने इन मामलों में केवल हल्के लक्षणों की जानकारी बताई है। हालांकि, अब नए कोरोना के नियमों की घोषणा कर दी गई है।

अमेरिका में जारी नई गाइडलाइंस

जानकारी के मुताबिक, जारी नई गाइडलाइंस (new guidelines) में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) को अमेरिका के लिए रवाना होने से 24 घंटे पहले जांच करानी होगी। इसके अलावा सभी विमानों के साथ-साथ ट्रेनों और बसों में मास्क की अनिवार्यता मार्च तक बढ़ा दी गई है।

इसी के साथ ही सर्दियों के लिए प्रशासन सभी वयस्कों को बूस्टर टीका (booster vaccine) लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वहीं बताया जा रहा है कि अमेरिका (America) और कई अन्य देशों ने आठ दक्षिणी अफ्रीकी (south african) देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *