Amazon Prime Video जल्द ही प्राइम वीडियो पर भी उठा सकेंगे क्रिकेट का मजा, कंपनी ने दी बड़ी सौगात

भारतिय लोगों में क्रिकेट का उत्साह देखते हुए अमेजन कंपनी(Amazon Prime Video) ने लोगों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है।
Amazon Prime Video
भारतिय लोगों में क्रिकेट का उत्साह देखते हुए अमेजन कंपनी(Amazon Prime Video) ने लोगों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है। यदि आप भी क्रिकेट प्रेमी है, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होने वाली है। जल्द ही अमेजन भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए तोहफे के रुप में एक स्पोर्ट्स चैनल की सौगात देने जा रहा है।
अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर क्रिकेट का धमाका
जल्द ही क्रिकेट का धमाका आप सभी को अमेजन प्राइम वीडियो पर उठाने का मौका मिलने वाला है। अब तक आप सभी यह लुत्फ केवल जियो सिनेमा, डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा पा रहे थे। लेकिन अब अमेजन ने लोगों के लिए शानदार तोहफा देने का एलान किया है। यह तोहफा क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। कंपनी ने इसके लिए फैनकोड के साथ साझेदारी की है।
जल्द उठा पाएंगे क्रिकेट का लुत्फ
जैसा कि बताया कि जल्द ही आप अमेजन पर भी क्रिकेट के लाइव टेलिकास्ट का लुत्फ उठा सकते है। लेकिन ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल भी ऐप पर दिखाया जाएगा? तो बता दें कि इस 2023 विष्व कप फाइनल का लाइव प्रसारण ऐप पर नहीं दिखाया जाने वाला है। इसके पीछे कंपनी के पास राइट्स ना होने की बड़ी वजह बताई जा रही है। फिलहाल कंपनी के पास ICC क्रिकेट के किसी भी मुकाबले के लिए राइट्स नहीं है, जिस कारण इसे फिलहाल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर नहीं दिखाया जाने वाला है। लेकिन आने वाले समय में यूजर्स ऐप पर ही मैच का लुत्फ उठा पाएंगे
बात करें प्लान के कीमतों की तोह बता दें की कंपनी ने यूजर्स के लिए 249 रुपय में सालाना प्लान की घोषणा की है। इस कीमत के साथ यूजर्स साल भर के लिए प्राइम यूजर्स अपने अकाउंट में इसे ऐड ऑन करा सकते हैं।
इन एप्स को मिलेगी टक्कर
वहीं अमेजन के इस फैसले के बाद जियो और डिज्नी+हॉटस्टार कंपनी की मुश्किलें बड़ने वाली है। विश्व कप 2023 के बाद कई सीरीज का खेली जाएगी जिसपर अमेजन के साथ साझेदारी वाली कंपनी फिनकोड अपनी नजरे गढ़ाए बैठा है। फैनकोड के इतिहास की बात करें तो अभी तक 45,000 घंटे से ज्यादा के लाइव मैच अपने दर्शकों को दिखा चुका है।
यह भी पढ़े:Telangana Election 2023 कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, जनता से किए यह बड़े वादे
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar