एजाज पटेल का कमाल: जिम लेकर और अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

एजाज पटेल क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट मैट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट हासिल किए थे।
मेजबान टीम ने 221-4 पर दिन की शुरूआत की थी। लेकिन एजाज पटेल की तुफानी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 325 रनों पर धराशायी हो गई। और मुंबई में जन्में एजाज पटेल शानदार 119 रन देकर 10 विकेट झटके।