पीलीभीत : पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़िता ने खा लिया जहर, मौत
Allegation on Police : पीलीभीत जिले में पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि एक पीड़िता की फरियाद पर पुलिस ने उचित एक्शन नहीं लिया. इसके बाद जब पीड़िता दोबारा थाने पहुंची और उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो पीड़िता ने आत्महत्या की बात कही. कहा गया कि इस पर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी ने पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाया. मामले में पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अमरिया थाना क्षेत्र का मामला
मामला पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अमरिया कस्बे का है. बताया गया कि रहने वाले आसिफ का अपने ही कस्बे की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. लड़की आसिफ से इस कदर मोहब्बत करती थी कि अपनी मेहनत की कमाई भी उसे ही दे दिया करती थी और घर के अन्य पैसे भी उसे ही चोरी छिपे दे देती. आसिफ पीड़िता के पैसे से सऊदी अरब चला गया था. 10 माह पहले आसिफ ने भारत वापसी की.
शादी की बात पर टामलटोल करने लगा था प्रेमी
जिसके बाद उस लड़की ने आसिफ से शादी करने की बात कही तो आसिफ टालमटोल करने लगा. इस पर उस युवती ने 18 मई को आसिफ के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. आरोप है कि केस में बिना छानबीन किए फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई.
पीड़िता काटती रही थाने के चक्कर
10 दिन पहले पीड़िता को मालूम हुआ कि आसिफ कहीं और शादी कर रहा है तो फिर वह थाने के चक्कर काटने लगी. बताया गया कि पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई कि कम से कम आसिफ से उसकी रकम ही वापस दिलवा दी जाए अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगी.
थाना प्रभारी पर जहर खाने के लिए उकसाने का आरोप
आरोप है कि इस पर अमरिया थाना प्रभारी ब्रजवीर ने उसे जहर खाने के लिए उकसाया. पीड़ित लड़की एक बार फिर थाने से बाहर आई और जहर खाकर फिर थाने पर पहुंच गई… इस बार उसका सामना अन्य पुलिस वालों से हुआ तो उसने बताया कि वह जहर खा कर आई है. इस पर थाने में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में पुलिस वाले उसको सीएचसी अमरिया ले गए. जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीड़िता ने दिया बयान
जिला अस्पताल में पीड़िता ने अपना वीडियो बयान दिया और अमरिया थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह व स्थानीय भाजपा नेता चंदूलाल पर पीड़ित को परेशान करने और जहर खाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पीडिता की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से उसको बरेली रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
भाई ने भी पुलिस पर लगाए आरोप
मृतका के भाई ने भी कहा कि अगर पुलिस हमारी बहन के साथ इंसाफ करती तो हमारी बहन आज जिंदा होती. फिलहाल भाई ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्टः सत्येंद्र कुमार, संवाददाता, पीलीभीत, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : पंजाब : CM मान लुधियाना में 10,000 से अधिक नवनिर्वाचित सरपंचों को दिलाएंगे शपथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप