UP : सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की डिमांड, डेढ़ लाख नहीं तो कम से कम 85,000 दो तभी होगा ऑपरेशन

Allegation on Doctor
Share

Allegation on Doctor : एक ओर जहां डॉक्टर्स के उत्पीड़न पर हर वर्ग उनके साथ खड़ा है तो वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर खुद गरीब मरीज का उत्पीड़न करने पर आमादा है. परिस्थितयां विषम हों और इलाज की जरूरत हो हर व्यक्ति सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहता है. कारण यह कि खर्च न के बराबर होगा.

गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला

वहीं यूपी के गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर की वृद्धा का इलाज कराने पहुंचे गरीब परिवार से डॉक्टर साहब मोटी रकम की डिमांड करने लगे. जब परिवार ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने रेट कुछ कम किया लेकिन कहा कि ऑपरेशन तो तभी होगा जब इतने रुपयों का इंतजाम हो जाएगा.अब परिवार के लोगों ने इस मामले में शिकायत की है. मामले की जांच जारी है.

होना है कूल्हे का ऑपरेशन

दरअसल काशीराम आवासीय कॉलोनी बड़ी बाग निवासी मंगलावती जयसवाल(85) के दाहिने कूल्हे में कुछ दिक्कत हुई. इस पर परिवार ने उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट करवाया. आरोप है कि यहां जब हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव सिंह ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया तो परिजनों को बताया कि डेढ़ लाख रुपये उनके ऑपरेशन में लगेंगे. इसके बाद परिजनों ने इनकी रकम जुटाने में असमर्थता जताई तो 85000 रुपये की डिमांड डॉक्टर साहब ने कर दी.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

इस पर आर्थिक तंगी और हालात की मार से जूझ रहे परिजनों ने एक समाजसेवी संगठन को यह बात बताई. इसके बाद समाज सेवी संगठनों ने इस मामले की शिकायत अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ आनंद मिश्रा से कर दी. समाज सेवी संगठन का कहना था कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. ऑपरेशन में मरीज के लिए जो प्लेट लगनी है उसकी कीमत बाजार में तकरीबन 10 से 20 हजार रुपये तक है. वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव सिंह इसके लिए डेढ़ लाख रुपये तक की डिमांड कर रहे हैं.

मामले की जांच शुरू

मामले में प्रिंसिपल ने बताय कि इस तरह की शिकायत मिली है. कमेटी बना कर आरोपों की जांच की जा रही है. मेडिकल कॉलेज में इलाज निशुल्क है. वहीं ऑपरेशन के लिए 400 रुपये की फीस शासन से निर्धारित है. इसके अलावा मरीज के परिजनों को ऑपरेशन में प्रयुक्त सर्जिकल सामान स्वयं खरीदना पड़ता है.

यह भी पढ़ें :  CM नीतीश ने भोजपुर जिले में विकासात्मक योजनाओं का किया उद्घाटन,शिलान्यास और निरीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *