Bihar news: विधान परिषद् के सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

All Party Meeting
All Party Meeting: 12 फरवरी, 2024 से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बिहार विधान परिषद् के सभापति, देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा सत्र (206वें) के सुगम एवं सफल संचालन हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।
शांतिपूर्ण सफल संचालन के लिए मांगा सहयोग
इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए। सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने की बात कही। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के उप सभापति प्रो०(डा.) राम चन्द्र पूर्वे, मंत्री, संसदीय कार्य विभाग विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद् के मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, सदस्य रीना देवी, अवधेश नारायण सिंह, प्रेम चंद्र मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार एवं बिहार विधान परिषद् के सचिव अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: देश के विकास में योगदान देने वालों का सम्मान ‘मोदी की गारंटी’- विजय सिन्हा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”