Bihar: काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

Bhojpuri Star Pawan Singh

Bhojpuri Star Pawan Singh

Share

Bhojpuri Star Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें आसानसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब पवन सिह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर काराकाट से चुनाव लड़ने की जानकारी दी है.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा।

अभी तक यह क्लीयर नहीं हो सका है कि पवन सिंह का समर्थन कौन सी पार्टी करेगी या वह किस गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में जेडीयू के महाबली कुशवाहा सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए यहां एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार चुना गया है.

वहीं इंडी गठबंधन की ओर से यहां भाकपा माले के राजा राम सिंह कुशवाहा उम्मीदवार हैं. वहीं दूसरी ओर अब ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि पवन सिंह किसी पार्टी के समर्थन से यहां से चुनाव लड़ेंगे या वो निर्दलीय लड़ेंगे. अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: Rohtas: इलाज मिला, न एंबुलेंस, अस्पताल के गेट पर छटपटाती रही गर्भवती महिला और फिर…  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *