दस साल बाद आप बच्चों से सपा के बारे में पूछेंगे तो बच्चा कहेगा… कौन सपा.. समाप्त पार्टी?- राजनाथ सिंह

Rajnath Singh in Etawah

Rajnath Singh in Etawah

Share

Rajnath Singh in Etawah: इटावा पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दस सालों में ये दोनों पार्टियां विलुप्त हो जाएंगी. जब आप बच्चों से सपा के बारे में पूछेंगे तो वो कहेंगे कौन सपा. समाप्त पार्टी?..

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उन्होंने लोगों से पूछा आप बताइए थी कि नहीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब सपा की सरकार नहीं हैं. धीरे-धीरे सपा और कांग्रेस कमजोर हो रही हैं. यह इनके कर्मों का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दौर में भारत काफी मजबूत हुआ है. इन पार्टियों(सपा-कांग्रेस) के बारे में क्या ही कहूं. आज भारत की ताकत बढ़ी है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ दिनों में बच्चों से आप पूछेंगे कि सपा को जानते हो? तो लड़का कहेगा, कौन सपा? समाप्त पार्टी?

उन्होंने कहा कि हालत अब यह होती जा रही है, ये हालत इनके कर्मों की वजह से ही हो रही है. जैसे डायनासोर इस दुनिया से लुप्त हो गए, वैसे ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी लुप्त हो जाएंगे, ऐसा मुझे लगता है।

वहीं इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत के जो धार्मिक स्थल हैं, हमारी जो सनातन संस्कृति है, उसका भी विकास किया जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कभी भी उसकी चिंता नहीं की। हम लोगों ने अधिकांश धर्मों की चिंता की है. हिंदुस्तान की विरासत की रक्षा करना भी हिंदुस्तान की हर सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए, ये लोग वो भी नहीं करते।

यह भी पढ़ें: Bihar: पटना के होटल में अग्निकांडः अब तक छह लोगों की मौत, 30 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *