Aligarh News: फ़ोन कॉल पर शुरू हुआ विवाद, पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप

Share

Aligarh News: पूरी घटना थाना क्वारसी क्षेत्र के होली चौक की है। जहां फोन कॉल की मना करने के बाद पड़ोसियों से विवाद हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

ये है पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवती मुस्कान के द्वारा बताया गया शुक्रवार की रात उसके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया था। जिसको देख उसके पिता ने इस बात का विरोध किया और जिसने फोन कॉल किया था उससे साफ तौर पर कहा कि वह उसकी बेटी के पास फोन ना किया करें। अगर कोई बात करनी है तो सीधा मुझसे किया करें।

इसी बात को लेकर मुस्कान ने बताया की दबंग द्वारा उसके पिता के साथ गाली गलौज की गई और उन्हीं पर इल्जाम लगाते हुए पुलिस को झूठी सूचना देकर पुलिस को बुला लिया गया। जिसके उपरांत पुलिस ने बिना जांच पड़ताल करते हुए घर में घुसकर उसके साथ और उसकी मां के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की जिसके उपरांत वह सभी लोग इकट्ठा होकर थाना क्वार्सी क्षेत्र पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कार्यवाही की मांग की।

वहीं मुस्कान का कहना है कि पुलिस बिना अनुमति के महिलाओं के घर में घुस गई और अभद्रता करते हुए उसके साथ और उसकी मां के साथ मारपीट की गई।

अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Aligarh News: उधारी का पैसा मांगना युवक को पड़ा भारी, दबंगो ने मारपीट कर फोड़ा सिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *