अतरौली में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने PM मोदी की सुनी मन की बात
जनपद अलीगढ़ के विधानसभा क्षेत्र अतरौली में आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को अतरौली के कॉलेज रोड स्थित नंदन वाटिका गेस्ट हाउस में भाजपा के अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने अपने सैकड़ों भाजपा समर्थकों के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सुनी मन की बात। वहीं सांसद सतीश गौतम जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अवगत कराया की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से पानी बचाने का आग्रह किया एवं वही एक पत्रकार द्वारा दो बार पूछे गए मणिपुर कांड के सवाल के जवाब में सांसद सतीश गौतम जी ने कोई जवाब न देते हुए पत्रकारों का ध्यान दूसरी ओर आकर्षित करने की कोशिश की। वहीं एक और पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल कि सांसद जी आप से अतरौली की जनता नाराज क्यों है इस बात पर सांसद जी मुस्कुराने लगे परंतु कोई संतोष भरा जवाब नहीं दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम अतुल गुप्ता कपिल गुप्ता राष्ट्र सौरभ शिवनारायण शर्मा नवनीत शर्मा चंदन शर्मा प्रधान पंकज शर्मा संजय प्रधान एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: लड़कियों को फंसाकर बनाते थे अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया भंडाफोड़