अलीगढ़: साई मंदिर सारसौल पर रंगारंग होली सम्पन्न, होली खेल रहे साई राम सारसौल की कुंज गलिन में

Share

सिद्धपीठ मन्दिर श्री साई बाबा सारसौल जी.टी. रोड अलीगढ़ पर गुरूवार 2 मार्च को भव्य होलिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम ‘होली खेलो साई के संग’ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तगण होली के रंग में ऐसे झूमे कि बाबा का पूरा दरबार रंग बिरंगे फूलों से पट गया। सायं 4 बजे से भव्य कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर बाबा का दरबार भव्य फूलों व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था बाबा होली की रंग विरंगी चादर पहने अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। श्री शिरडी साई भजन मण्डल के अशोक सक्सैना, कुलदीप सक्सैना, कैलाश व सहयोगियों ने भव्य रंग बिरंगी होली का गायन किया। कोरे कोरे कलस मंगाये जिनमें घोली भंग, पीने वाले पी गए मचो ऐसो हुड़दंग • ढोलक बाजे मजीरा बाजे और बाजे मृदंग, बाबाजी का चिमटा बाजे सब भक्तन के संग, होली खेल रहे साई राम सारसौल की कुंज गलिन में, आज व्रज में होरी रे रसिया सुनकर भक्तगण जमकर थिरके और पूरा वातावरण होली के रंग में रंग गया। भक्तगणों ने खूब फूलों की होली खेली।

धर्मप्रकाश अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष

इस अवसर पर मन्दिर के 18वें साई परिक्रमा महोत्सव में जिन साई सेवकों ने बाबा की सेवा की थी उन सभी सेवकों को मन्दिर समिति द्वारा सम्मानित किया, बाबा की चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण आते रहे व बाबा की जय जयकार करके आशीर्वाद पाते रहे।

कार्यक्रम का संचालन धर्मप्रकाश अग्रवाल ने किया व सचिव राजकुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया व बाबा का भण्डारा प्रसाद पूरे दिन बंटता रहा।

कार्यक्रम करे सफल बनाने में मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता के अलावा निम्न का सराहनीय सहयोग रहा- राजा राजानी, राकेश बत्तरा, प्रदीप अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, गिरीश गोविल, रमन गोयल, हरपाल अरोरा, ओमेन्द्र माहेश्वरी, विदित अग्रवाल, प्रेमकांत माहेश्वरी, नितिन जिंदल, पंकज धीरज, विष्णु कुमार बंटी, जगदीश सिंह, संदीप सागर का रहा।

रिपोर्ट – संदीप शर्मा (अलीगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *