Aligarh: दहेज में भैंस न देने से नाराज़ ससुरालीजनों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Aligarh: अलीगढ़ के पाली मुकीमपुर थाना इलाके में शादी में भैंस की डिमांड पूरी न होने पर नाराज चल रहे सुसरालीजनों द्वारा विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर मारने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है. घटना के बाद सभी ससुरालीजन मौके से घर छोड़कर फरार हो गए.
Aligarh: बता दें, जनपद कासगंज के सौरों थाना इलाके के रहने वाले पीतांबर ने अपनी बेटी ओमवती उम्र 20 वर्ष की शादी हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार अलीगढ़ के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चंदनिया गांव में 8 नवंबर 2022 विकास के साथ की थी. मृतक के परिजनों का आरोप है शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति विकास दहेज में अतिरिक्त भैंस की मांग कर उसके साथ मारपीट करता था. भैंस की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालीजनों ने गुरुवार देर रात उसे फांसी के फंदे पर लटका कर मार दिया.
Aligarh: पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे भूदेवसिंह का कहना है कि वह दीनापुर के रहने वाले हैं और मृतक महिला ओमवती उनकी साली है. जिसकी उम्र करीब 20 साल हैं. इसकी शादी थाना पालीमुकीमपुर के रामपुर गांव में हुई थी. इसका पति तीन दिन से इसके साथ मारपीट कर रहा था. कल मृतक ओमवती ने अपनी भाभी पर फोन किया था कि मुझे यहां से ले जाओ नही तो इन लोगों ने सलाह कर रखी है मुझे मार देंगे.
इसकी शादी नवंबर 2022 में हुई थी. इसकी हत्या करने का कारण अतिरिक्त दहेज मांगना है. शादी में सब कुछ दहेज में दिया था इसके बावजूद अब दहेज में भैंस और मांगते थे. घटना के बाद से ही ससुराल जान सभी घर से फरार हैं. अभी सभी लोग पोस्टमार्टम पर आए हुए हैं जहां पर पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है.
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Election 2024: CM योगी ने किया बागपत में चुनाव प्रचार, बोले- अन्नदाताओं का उत्थान ही मोदी सरकार का विजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप