अलीगढ़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत सासनी गेट चौराहे के निकट का है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंद (Aligarh Accident) दिया जिसके बाद स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद राहगीरों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व राहगीरों ने जमकर हंगामा काटा है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा
जानकारी के मुताबिक थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत शांतिपुरम निवासी सुरेंद्र पाराशर अपने घर से भुजपुरा की ओर पान खरीदने के लिए आया थे। वहीं पान लेकर सुरेंद्र वापस अपने घर जा रहा थे। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार (Aligarh Accident) से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार सुरेंद्र को पीछे से रौंद दिया। जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद परिजन पुलिस व एंबुलेंस को कई घंटे तक फोन करते रहे लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस आयी।
युवक की मौके पर मौत
वही एंबुलेंस और पुलिस के न पहुंचने से नाराज परिजनों व राहगीरों ने रोड पर जमकर हंगामा काट दिया। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आक्रोशित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
परिजनों ने एंबुलेंस और पुलिस की लेटलतीफी के चलते काटा हंगामा
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर मैं खुद आया हूं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक हिरासत में है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Read Also:- बागपत: अस्पताल में उपचार के दौरान मां-बेटी ने तोड़ा दम, पुलिस की दबिश से आहत होकर खाया था जहर