Mathura-Vrindavan : 26 या 27 अगस्त, ब्रज में कब मनेगी जन्माष्टमी, जानें अपडेट…

shri krishna janmashtami
Share

Shri Krishna Janmashtami :  हिंदू धर्म के त्योहारों को लेकर कई बार तारीख का असमंजस बना रहता है. उसके लोग सही तारीख जानकर त्योहार मनाते हैं. कई बार एक ही त्योहार मान्यता के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन भी मनाया जाता है. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ताऱीख को लेकर भी कई लोगों में संशय है. कुछ लोग इसे 26 अगस्त का बता रहे हैं तो कुछ 27 अगस्त का. ऐसे में आखिर ब्रज में जन्माष्टमी कब मनेगी इस संबंध में पाठकों के लिए एक अपडेट है.

जन्मभूमि में 26 की रात और ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में 27 की रात होगा उत्सव

बता दें कि इस बार मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि में जन्माष्टमी 26 अगस्त की रात और ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात को मनाई जाएगी. इससे पुलिस के सामने भी दो दिन तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि को लेकर चुनौती बनी रहेगी.

शासन से की गई यह मांग

इस व्यवस्था के लिए शासन की से 1200 पुलिसकर्मी, सात कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ की मांग की गई है. पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि दो दिन जन्माष्टमी का उत्सव होने से भीड़ बंट जाएगी. इससे भीड़ को नियंत्रित करना आसान रहेगा. वहीं पहले के वर्षों में मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना और उसी दिन वृंदावन ठाकुर बांके बिहारी की मंगला आरती में उमड़ने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहता था. अब इससे राहत मिलेगी.

पुलिस को होगी सहजता

26 अगस्त को मथुरा में जन्मोत्सव संपन्न होने पर पुलिस बल सहजता से वृंदावन में जन्मोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कर सकेगा. हालांकि इसके चलते भक्त दो दिन तक ब्रज में रहेंगे वहीं बाहर से आने वाली फोर्स के लिए भी भोजन आदि की व्यवस्थाएं दो दिन तक करनी होंगी.

होटल संचालकों पर होगी धनवर्षा

इस बार दो दिन तक मथुरा और वृंदावन के होटल संचालकों की चांदी होगी. भक्त अधिक समय तक होटल, लॉज में रुकेंगे. इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा. कई होटल संचालकों ने बताया कि भक्त दो दिन के लिए होटल की बुकिंग करा रहे हैं. वहीं खाद्य पदार्थ विक्रेताओं और अन्य सामान की बिक्री करने वालों को भी इससे फायदा होगा.

यह भी पढ़ें : Bihar : जब्त की गई नई कार रात भर में हो गई पुरानी, जांच में पकड़ी गई थानेदार साहब की कारिस्तानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें