बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’, जानिए कब होगी रिलीज
मुंबई। बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी कुमार अब जल्द बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच धमाका करने आ रहे है। जी हां, अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट अब सामने आ गई है।
रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह रेट्रो स्पाई थ्रिलर फिल्म अब 19 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से पोस्टपोन की जा रही थी। पहले फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज डेट टाल दी गई। लेकिन अब फिल्म के रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि ये फिल्म पिछले साल काफी सुर्खियों में रही क्योंकि ये पहली फिल्म थी जिसने महामारी के दौरान अपनी शूटिंग पूरी की थी। हालांकि उस वक्त कोरोना की पूरी सावधानी बर्ती गई थी।
फिल्म के बारे में बता दें कि ये एक रियल इवेंट पर निर्धारित है और फिल्म की कहानी में आपको 80 के दशक की झलक देखने को मिलेगी।
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें वह लिखते हैं- ‘मिशनः बड़ी स्क्रीन पर आपका मनोरंजन करने का। डेटः अगस्त 19, 2021, बेल बॉटम आने की अनाउंसमेंट. #BellBottom #BellBottomInCinemasAug19.’
साथ ही अक्षय कुमार ने बेल बॉटम का एक वीडियो भी शेयर किया है।
इस थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन भी नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग महज 35 दिनों में पूरी कर ली थी। 1980 के समय पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे।
अब देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।