अखिलेश यादव ने देखी जवान बोले- ‘मनोरंजन के साथ जिम्मेदारी भरा संदेश’

Share

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया हुआ है। जवान में मनोरंजन के साथ ही महत्वपूर्ण मैसेज भी है। जिसें देखते हुए फैंस भी काफी खुश है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म देखी और उसपर रिएक्शन भी दिया। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया और  लिखा कि मनोरंजन के साथ जिम्मेदारी भरा संदेश देती फिल्म ‘जवान’, सही मायनों में देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान है।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभाकर, अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है। दर्शकों के बीच इसकी दिन-प्रति-दिन बढ़ती और सारे रिकॉर्ड ब्रेक करती हुई लोकप्रियता दर्शा रही है कि देश की सोच कितनी प्रगतिशील और सकारात्मक भी है। आपको बता दें जवान  अब तक 300 करोड़ के कलेक्शन के पार जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:Delhi: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, साथ में पत्नी अक्षिता भी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें