Akhilesh Yadav ने लालू से मुलाकात, दोनों के बीच हुई ये बातें

Share

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की है। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, सह मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती को सीबीआई की विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई है। बीते दिनों जांच एजेंसी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में तीनों से पूछताछ की थी। कोर्ट से राहत मिलने के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे हैं।

अखिलेश यादव ने लालू की सेहत का भी हाल पूछा, जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। मुलाकात के बाद अखिलेश दिल्ली से मैनपुरी के लिए रवाना हो गए। दोनों नेताओं की मुलाकात को लोग सियासी नजरिए से भी देख रहें हैं। बताते चलें कि अखिलेश यादव और लालू यादव के बीच रिश्तेदारी भी है। दोनों नेताओं की मुलाकात पूर्व में भी होती रही है।

आपको बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव से बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने भी मुलाकात की थी। डिंपल यादव बीते कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं, इसी बीच बुधवार को उन्होंने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ी हुई है। हाल ही में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। सिंगापुर से आने के बाद लालू यादव पहली बार अदालत में पेश हुए थे।

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav ने CBI के समन को दी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *