Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अखिलेश, ‘खुशी है समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बारे में बात की। उन्होंने सबसे पहले अपर्णा यादव को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उसके बाद उन्होंने कहा, “हमें ख़ुशी इस बात की है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पर (बीजेपी में) पहुंचेगी और संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा।”

नेताजी ने समझाने की बहुत की कोशिश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव का आर्शिवाद लेकर बीजेपी में शामिल हुई हैं ? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की।

अपर्णा यादव, अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1483708681045032960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483708681045032960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-60048937

अभी पूरे नहीं बंटे हैं टिकट

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा, “टिकट अभी पूरे नहीं बंटे हैं और टिकट किसको मिलना है और किसको नहीं मिलेगा ये क्षेत्र, जनता और हमारी इंटर्नल सर्वे रिपोर्ट पर निर्भर करता है। समाजवादी पार्टी ने जिन नेताओं को जोड़ा है उनका व्यापक जनाधार है और आज ज़रूरत और राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से समाजवादी पार्टी का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता है।”

आजमगढ़ की जनता के आर्शीवाद से लड़ेंगे चुनाव

यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अगर वो आने वाला चुनाव लड़ते हैं तो सबसे पहले आजमगढ़ की जनता से आर्शीवाद लेंगे। फिलहाल अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं।

ट्विटर पर यहां देखें: सपा को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुई अपर्णा यादव, देखें

Related Articles

Back to top button