अयोध्या से जाए सकारात्मक राजनीति का संदेश, शुरू हो चुका बीजेपी का काउंटडाउन- अखिलेश
Akhilesh on BJP: अयोध्या के फैजाबाद लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला. अखिलेश ने कहा, इस बार जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. 140 करोड़ की जनता भाजपा को 140 सीट के लिए तरसा देगी.
अखिलेश यादव ने अयोध्या के बारे में भी कहा कि अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाना चाहिए. अयोध्या का संदेश मिली-जुली संस्कृति का है. भाजपा ने नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल पैदा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मवई में जनसभा के बाद मीडिया से मुखातिब थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाए, अयोध्या का संदेश मिली जुली संस्कृति का है, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा वातावरण बने जिसमें कहीं भय की जगह न हो. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल, डराने का माहौल पैदा किया है. मुझे उम्मीद है अयोध्या के वासी इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर जिस ऊंचाई पर पहुंची थी, अब वह ढ़लान पर आ गए हैं, नीचे जा रहे हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है. जनता अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहती. उनके जो पुराने घिसे पिटे डायलॉग हैं उनको भी नहीं सुनना चाहती. जिस समय उन्हें पेपर लीक पर बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें नौजवानों की नौकरी पर बात करनी चाहिए,उस समय अपनी बातों से वे लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं.
इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी है पोल भ्रष्टाचार की भी खुली है और महंगाई की भी, जिस कंपनी से इन्होंने चंदा लिया है जाहिर सी बात है वह मुनाफा भी कमाएगी और जब मुनाफा कमाएगी तो स्वाभाविक है महंगाई भी बढ़ेगी.
रिपोर्टः आकाश, संवाददाता, अयोध्या, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: Bihar: पूर्णियां में महिला की हत्या, आंखें और नाखून भी निकाले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप