एयरटेल यूजर्स को फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, 4G के रीचार्ज में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए मिलेगा फायदा
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel)ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया है। इस ऑफर में एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर 4G के रीचार्ज में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
मार्केट में किया लॉन्च
एयरटेल का यह ऑफर 239 रुपए वाले और उससे ज्यादा के प्लान पर अवेलेबल है। एयरटेल 5G यूजर्स को फिलहाल मंथली प्लान पर किसी तरह की डेली लिमिट नहीं है। कंपनी ने ये प्लान जियो के 5G वेलकम ऑफर को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च किया है।
5जी नेटवर्क एरिया में होना चाहिए
एयरटेल अनलमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास 5G कैपेबल डिवाइस होना जरूरी है और ये डिवाइस एयरटेल के 5जी नेटवर्क एरिया में होना चाहिए। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 4G सिग्नल आता है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस ऑफर को एंड्रॉयड और iOS पर मौजूद एयरटेल थेंक्स ऐप से क्लेम कर सकेंगे। हम यहां आपको इसे एक्टिवेट करने के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं…
6 स्टेप को फॉलो कर एक्टिवेट करें अनलिमिटेड 5G डाटा
1- यूजर अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में एयरटेल थेंक्स ऐप को ओपन करें।
2- ऐप की होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर “क्लेम अनलिमिटेड 5जी डाटा” का मैसेज और एक ऐरो मिलेगा।
3- इस ऐरो पर टैप करते ही नया पेज आएगा, यहां स्क्रॉल करने पर “अनलिमिटेड 5G डेटा” दिखाई देगा। इसके नीचे ₹0 मैसेज मिलेगा।
4- पेज को और नीचे स्क्रॉल करने पर “क्लेम नाउ” का ऑप्शन दिखेगा।
5- क्लेम नाउ पर टैप करने के बाद, मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैरेज मिलेगा।
6- इस मैसेज में कहा गया है कि अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर सक्रिय हो गया है।
ये भी पढ़े: WhatsApp कॉलिंग करना होगा आसान, Calling Shortcut फीचर लेकर आएगी