Air Pollution: पराली जलाने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई

Share

Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार सख्ती बरतना शुरु कर दी है। फसल कटाई के समय पराली जलाए जाने की घटना को लेकर किसानों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस मामले में अधिकारियों ने शुक्रवार, 03 नवंबर को बताया कि पराली जलाने वालों के विरुद्ध सरकार चालान कर रही है। इस कड़ी में 939 चालान जारी किए जा चुके हैं और करीब 25.12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सरकार की इस कार्रवाई से पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की घटना में 38 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

Air Pollution: पराली जलाने वालों के खिलाफ एक्शन

पराली जलने की घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पराली जला रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अक्टूबर महीने के अंत तक 939 चालान किए जा चुके। इस संबंध में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश की प्रशासन वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर अलर्ट मोड पर है। और इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है।

पराली जलाने की घटना में आई है कमी

एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले साल की तुलना में साल 2023 में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 38 फीसदी की कमी दर्ज की गई। बता दें कि यह जानकारी मुख्य सचिव ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष एमएम कुट्टी की अध्यक्षा में आयोजित बैठक में कही है।

ये भी पढ़ें- Menstrual Leave: पीरियड के दौरान महिला छात्र को मिलेगी छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *