Air Asia Flight Bird-Hit: पुणे जा रहा विमान पक्षी से टकराया, कराई गई आपात लैंडिंग

Share

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से गुरूवार को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है। एयर एशिया एयरलाइन के विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। आपको बता दें कि फ्लाइट ने भुवनेश्वर से पुणे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

फ्लाइट से पक्षी टकराने के बाद विमान को भुवनेश्वर में ‘बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे’ (Biju Patnaik International Airport) पर उतारा गया। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान की होगी विस्तृत जांच

एयर एशिया एयरलाइन (AIR Asia Airlines) की तरफ से घटना की जानकारी दी गई। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पक्षी के टकराने के बाद विमान की विस्तृत जांच के लिए उसे वापस भुवनेश्वर लाया गया। कंपनी ने कहा, ”हम यात्रियों की सेवा कर रहे हैं और अन्य निर्धारित फ्लाइट्स पर इस घटना से प्रभाव कम पड़े, इसके लिए कदम उठा रहे हैं।

विमान से कई बार टकराया पक्षी

ऐसा पहली बार नहीं है जब हवाई जहाज से पक्षी टकराया है। इससे पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं। 29 जनवरी 2023 को लखनऊ से कोलकाता जा रहे विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इससे पहले 15 अक्टूबर 2023 को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट हवा में पक्षी से टकरा गई, जिसके बाद उसे वापस मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport ) पर लैंड कराना पड़ा।

वैसे तो फ्लाइट से पक्षी टकराने के कई मामले सामने आए हैं लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जो एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। दरअसल, पिछले साल 19 जून को स्पाइसजेट (spicejet) की फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 185 यात्री सवार थे। उड़ान भरते ही फ्लाइट पक्षी से टकरा गई थी, जिसके बाद तकनीकी खराबी के चलते उसके पंखे में आग लग गई। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यदि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई जाती तो यह घटना एक बड़े हादसे में भी बदल सकती है।

ये भी पढ़ें: ग्रीस में बड़ा हादसा, दो ट्रेन आपस में टकराई, 32 लोगों की मौत कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *