AI-tool Bhashini: पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में टूल का किया इस्तेमाल, जानें कैसे करता है टूल काम

AI-tool Bhashini
इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसे AI टूल (AI-tool Bhashini) को लेकर चर्चा की जा रही है। जिसने पीएम के भाषण के दौरान उनकी आवाज को अगल-अगल भाषाओं में ट्रांसलेट करने का काम कर दिखाया है। इस टूल की ओर सभी का ध्यान आकर्षित हो रहा है। बता दें कि इस समय गूगल समेत कई बड़ी कंपनियां इस मार्केट में अपना कदम आगे बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं।
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान इस टूल का किया इसतमाल
बीते दिन पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के समय एक कार्यक्रम में(AI-tool Bhashini) जनता को संबोधित करने के दौरान इस टूल का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद से ही इसने अपनी ओर सभी का ध्यान खींच लिया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एआई तकनीक का यूज करके रियल टाइम ट्रांसलेशन किया गया। इसी से सभी लोग इस समय काफी प्रभावित हो रहे हैं।
टेक्नोलॉजी पर की थी बात
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने इस भाषण के दौरान कहा कि टेक्नोलॉजी उन्हें आज अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद कर रही है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये मेरा पहला एक्सपीरियंस था। हमेशा की तरह, मैं हिंदी में ही बोलता हूं और AI इसका तमिल में ट्रांसलेशन कर रहा है। पीएम ने यह भी कहा कि ये एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना अब ओर भी आसान बन जाएगा। इस टूल को आप सभी भाषी के नाम से जान सकते हैं।
किसलिए किया जाता है इस्तेमाल?
इस टूल का इस्तेमाल अलग-अलग भाषा को में ट्रांसलेट करने में किया जाता है। कल के कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी ने AI-बेस्ड ट्रांसलेशन टूल ‘भाषिणी का इस्तेमाल किया है। बता दें कि इस टूल को पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया वीक के दौरान पिछले साल ही लॉन्च किया था। मिली जानकारी के अनुसार इस टूल का उद्देश्य स्थानीय भाषाओं में कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देना है। सरकार का इरादा भारतीय भाषाओं को समृद्ध और विकसित करना और देशी भाषाओं में डिजिटल कंटेंट को आसानी से एक्सेसिबल बनाना है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar