Agniveer Reservation : BSF – CISF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
Agniveer Reservation : अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण बीएसएफ और सीआईएसएफ में मिलेगा। दरअसल दो हफ्ते पहले अन्निवीरों को आरक्षण देने वाला फैसला आया था। अब इस फैसले को मंजूरी मिली। इसका मतलब है कि आरक्षण को लेकर अधिकारिक घोषणा हो गई है।
अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों बीएसएफ और सीआईएसएफ में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। साथ ही अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट मिली। आपको बता दें कि अन्निवीर सशस्त्र बलों में नियुक्ति की नई कैटेगरी है। 75 प्रतिशत अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद रिटायर हो जाते हैं। बाकी बचे 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर सेना में शामिल हो जाते हैं। अ्ब सरकार ने 75 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए व्यवस्था कर दी।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अप्रैल, 2023 से फरवरी, 2024 के बीच 67,345 लोगों की भर्ती की गई है। इसके अलावा, 64,091 खाली पदों को नोटिफाई किया गया है और ये पद भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं। ये साफ हो जाता है कि बलों के आकार की तुलना में खाली पदों की संख्या की वजह से ओवरटाइम का सवाल ही नहीं उठता है।
Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप