Advertisement

चीनी मोबाइल कंपनियों ने चुराया 9,000  करोड़ टैक्स, सरकार ने वसूले 1,629 करोड़

Share
Advertisement

चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आपको बतातें चलें ओप्पो मोबाइल, वीवो इंडिया और श्याओमी टेक्नोलॉजी सहित चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं को भारत में 9,000 करोड़ रुपये की कर चोरी करते हुए पाया गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को संसद को दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के राज्यसभा में सवालों के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 और 2022-23 के बीच सीमा शुल्क और जीएसटी सहित लगभग 9,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है. सरकार ने इस दौरान कंपनियों से 1,629.87 करोड़ रुपये की वसूली की है।

Advertisement

चंद्रशेखर ने बताया कि ओप्पो की 4,389 के सीमा शुल्क की चोरी में से 1,214.83 करोड़ की वसूली की गई है। वहीं, वीवो से 168.25 करोड़ और शाओमी से 92.8 करोड़ वसूले गए। चीनी कंपनियों का 2021-22 में कुल टर्नओवर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा। इन कंपनियों ने 75,000 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व 80,000 हजार को अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया कराया है।

सरकार ने इस अवधि के दौरान 1,629.87 करोड़ रुपये की रिकवरी की है। डेटा के मुताबिक, ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 5,086 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करते पाया गया है। इसमें 4,403 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी और 683 करोड़ रुपये GST के तौर पर शामिल हैं।

IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के लिखित जवाब के मुताबिक, वीवो ने 2,923.25 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। इसमें 2,875 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी और 48.25 करोड़ रुपये का GST शामिल है।

ये भी पढ़ें: ‘मणिपुर फाइले’ बननी चाहिए, जातीय हिंसा पर शिवसेना का बीजेपी पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *